The Bikaner Times -सुनसान जगह मिला शव,पुलिस जुटी जांच में, देखें पूरी खबर
सुनसान क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। लोगों ने झाड़ियों में कुत्तों द्वारा शव को नोचते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। शव क़रीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुजानदेसर स्थित खुदखुदा कॉलोनी में सुनसान जगह पर शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
और उसने तुरंत खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान की सेवादारों को मौके पर बुलाया जिन्होंने एंबुलेंस के माध्यम से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि शव 3 दिन पुराना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।