
The Bikaner Times – स्वर्णकार प्रीमियर लीग का दूसरा दिन: रॉयल पंजाब और सोनी किंग्स की धमाकेदार जीत, एन आर हैप्पी और जे.बी.सी. टूर्नामेंट से बाहर

बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित स्वर्णकार प्रीमियर लीग (एसपीएल) के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों का गवाह बना। रेलवे स्टेडियम मैदान पर खेले गए दो अहम मैचों में रॉयल पंजाब और सोनी किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि एन आर हैप्पी और जे.बी.सी. टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
पहला मैच: रॉयल पंजाब बनाम एन आर हैप्पी
पहले मैच में एन आर हैप्पी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। रॉयल पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की। पन्नालाल के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
दूसरा मैच: सोनी किंग्स बनाम जे.बी.सी.
दूसरे मुकाबले में सोनी किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जे.बी.सी. की टीम 93 रन पर सिमट गई, जिससे सोनी किंग्स ने यह मैच 100 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। जितेंद्र कड़ेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
समाज के पदाधिकारियों ने दी बधाई
दोनों मैचों के समापन पर समाज अध्यक्ष मनीष लांबा ने विजेता टीमों को बधाई दी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद सोनी, खेल संयोजक दिलीप सोनी, ओमप्रकाश जोड़ा, सीताराम लावट सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
स्वर्णकार प्रीमियर लीग के आगामी मुकाबलों में रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।