fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बहू ने अपनी ही सास का कान काट लिया ,मामला थाने में दर्ज,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – बहू ने अपनी ही सास का कान काट लिया ,मामला थाने में दर्ज,देखें पूरी खबर

बीकानेर में एक घरेलू कलह उस वक्त पुलिस थाने तक पहुंच गई। जब एक सास ने अपनी ही पुत्रवधू से जान का खतरा होने का आरोप लगा दिया।

दरअसल, मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। सास ने पुत्रवधू पर मारपीट करने, जेवरात छीनने तथा तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाया है। जवाहर नगर में रहने वाली सरस्वती देवी पत्नी शिवलाल सारण ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है।

रिपोर्ट में अपनी ही पुत्रवधू दीपा को नामजद किया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को उसकी छोटी बहू दीपा ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान पुत्रवधू ने सास का कान काट लिया तथा सोने की चीज छीन ली तथा घर में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।