सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

राजस्थान पंचायत उपचुनाव की तारीखें घोषित, जानें कब होगा मतदान

Oplus_131072

The Bikaner Times – राजस्थान पंचायत उपचुनाव की तारीखें घोषित, जानें कब होगा मतदान

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को Panchayat उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। राजस्थान के पंचायती राज संस्थानों में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के कुल 205 पद रिक्त है। इन सभी पदों के लिए उप चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 14 फरवरी से मतदान शुरू होगा। जबकि वोटों की गिनती 15 फरवरी से शुरू होगी। प्रधान के लिए 16 फरवरी को मतदान होंगे। वहीं उप प्रधान के लिए 17 फरवरी को वोटिंग होगी। सरपंच एवं पंच के लिए 14 फरवरी को मतदान और मतगणना होगी। उप सरपंच के लिए 15 फरवरी को चुनाव होंगे।

नोटिफिकेशन के अनुसार यह उपचुनाव उन सीटों पर हो रहा है, जिनका कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है, लेकिन पद खाली है। जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15 एवं पंच के 143 पदों के लिए उप चुनाव होगा। इन सभी खाली पदों को जोड़ दें तो प्रदेश में कुल 205 सीटों पर उपचुनाव होना है।