
The Bikaner Times –साइबर ठग लोगों से ठगी करने के नित नए तरीके इस्तेमाल करने लगे हैं। दो दिन में तीन टेंट व्यवसाइयों के साथ 97 हजार की ठगी हो गई। आरोपी खुद को सीआईएसएफ का अधिकारी बनकर वाट्सअप पर लोकेशन भेजता था। साइबर सेल ने पीड़ित व्यापारियों के अकाउंट ब्लॉक करवा दिए हैं।
टेंट व्यवसायी एसोसिएशन के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि दो दिन में न्यू महालक्ष्मी टेंट हाउस के बुलाकी चौधरी से 60 हजार, बाबा बजरंग टेंट हाउस से 26 हजार और सांखला टेंट हाउस के मोहनलाल सांखला से 11 हजार रुपए की ऑन लाइन ठगी हुई है। ठग ने सुजानदेसर के आरके टेंट हाउस के राजकुमार गहलोत और जय भवानी टेंट हाउस के मालिक से भी कांटेक्ट कर टेंट
Government of India
नाम प्रदीप कम्बले
Name: PRADEEP KAMBLE
Rank: CONSTABLEUGD
CISF
ठग व्यापारियों को यह आईडी भेजता था
लगाने का ऑर्डर दिया, लेकिन एसोसिएशन के ग्रुप में यह मामला वायरल होने के कारण दोनों ने ही पैसा एडवांस जमा कराने की शर्त रख दी। इसलिए बच गए। हालांकि राजकुमार ने उसके कहने से एक सरकारी स्कूल में टेंट तो लगा दिया, लेकिन उसके झांसे में नहीं आया। कच्छावा ने बताया कि साइबर सेल को लिखित में शिकायत देने के बाद उन्होंने खाते होल्ड करवा दिए। मगर उसमें से रकम निकल चुकी है।
ऐसे करता है ठगी: इस शख्स ने टेंट व्यापारियों को
9216638396 नंबर से कॉल कर कहा कि वह आर्मी केंट से बोल रहा है। उसने टेंट व्यवसाइयों को किसी सरकारी स्कूल में टेंट लगाने का ऑर्डर दिया। भरोसा दिलाने के लिए वाट्सअप पर खुद की आईडी और लोकेशन शेयर की। उसके पास सीआईएसएफ में आरक्षक, जीडी पद की आईडी है, जिस नाम प्रदीप कांबले लिखा है। यह आईडी देखकर व्यवसायियों को भरोसा हो गया। पेमेंट की बात आई तो ठग ने ऑन लाइन करने की बात कही। उसके कहे अनुसार पहले व्यापारी ने उसके नंबर पर 50 रुपए सेंड कर दिए। पैसा पहुंचते ही उसे कॉल काट दी। तत्काल व्यापारी के खाते से रुपए निकल गए। ऐसे एक-एक कर उसने तीन व्यापारियों के खाते से ऑन लाइन 97000 रुपए उड़ाए। बाकी दो व्यापारी सतर्क हो गए। उन्होंने पहले पैसा जमा कराने की शर्त रख दी। व्यापारी का टेंट दो दिन से मुरलीधर की सरकारी प्राथमिक स्कूल में लगा हुआ है। उसने टेंट के साथ मेटिंग, कुर्सी, मेज, लाइट, गद्दे, चद्दर, कंबल, टंकी, झालर सहित 11582 रुपए का सामान मंगवा लिया। टेंट वाले ने 2400 रुपए टैक्सी भाड़ा भी जोड़ रखा है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद