
The Bikaner Times – पुराने वाहनों पर शिकंजा: बीकानेर आरटीओ ने चारों नेशनल हाइवे पर लगाए नाके, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण पुराने वाहनों का संचालन सामने आया है। ऐसे में अब प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने 20 साल से पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आरटीओ की ओर से मुख्य मार्गों और नेशनल हाइवे पर नाके लगाकर ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही का निर्णय लिया गया है।
इन दिनों त्योहारी सीजन को देखते हुए परिवहन विभाग ने न केवल पुराने वाहनों पर कार्रवाई का फैसला किया है, बल्कि अनाधिकृत रूप से नए वाहन बेचने वालों पर भी नकेल कसने की तैयारी की है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि बीकानेर जिले में दो और चार पहिया वाहनों की बिक्री करने वाले करीब 250 अधिकृत डीलरों की सूची तैयार की गई है। लेकिन कुछ डीलर शोरूम के अलावा अन्य स्थानों पर भी वाहन बेच रहे हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। ऐसे मामलों में अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाहन जांच के लिए दो विशेष दल गठित किए गए हैं। इनमें जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी और संजीव चौधरी के नेतृत्व में एक-एक जांच दल काम करेगा। इसके अलावा 20 साल से अधिक पुराने वाहनों की पहचान और जब्ती के लिए चारों नेशनल हाइवे पर भी जांच दल तैनात करने की योजना बनाई गई है।
आरटीओ की इस सख्ती से उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के संचालन पर रोक लगेगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।