
The Bikaner Times – बारिश के पानी की सही से निकासी करने में विफल निगम, परेशान आमजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ की खबर
मानसून आते ही मौसम तो बारिश के कारण सुहाना हो जाता हैं लेकिन लेकिन अक्सर यह देखने को मिलता है कि शहरों या कस्बों में पानी निकासी की समस्या का सही से समाधान नही होता हैं जिसका हर्जाना आमजन को भुगतना पड़ता हैं ।
ऐसा ही कुछ मंजर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में देखने को मिल रहा है जहां का नगर निगम नहीं मुख्य बाजार, गलियों और निचले इलाकों में से पानी को सही जगह निकालने में अक्षम दिखाई दे रहा है। अभी हाल ही में हुई बरसात में मुख्य बाज़ार सहित कई निचले इलाकों और कई सार्वजनिक स्थानों जैसे क्रिकेट ग्राउंड पानी से लबालब भरे हुए हैं ।जिनका निगम द्वारा अभी तक कोई भी समाधान नहीं किया गया हैं ।जिसके कारण आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हम निगम और अधिकारियों से इन समस्या को जल्द से जल्द हल करने की उम्मीद कर रहे हैं।


