
The Bikaner Times –पीबीएम अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने आए पलाना निवासी से अज्ञात शख्स ने जान-पहचान कर ली। उसे मां के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत का झांसा दिया और 10 लाख रुपए के सोने का हार 2,10,000 रुपए में बेच दिया। बाद में पलाना निवासी ने सुनार से हार की जांच कराई तो वह तांबे का निकला।
पलाना निवासी लिखमाराम जाट की ओर से व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पीबीएम अस्पताल में भर्ती अपने जीजा से मिलने गया था। वहां एक अज्ञात शख्स मिला जिसने देशनोक का रास्ता पूछने के बहाने जान-पहचान कर ली। बातों में लिया और मां के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत बताई।
उसने एक हार बताया और कहा कि सोने का है जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। लिखमाराम को रानीबाजार में पुलिस चौकी के पास बुलाया और बातों में लेकर वह हार 2,10,000 रुपए में बेच दिया। बाद में लिखमाराम ने सुनार से हार की जांच कराई तो वह तांबे का निकला। एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि धोखे से नकली हार थमाने वाले का नाम-पता भी नहीं पूछा गया था। मामला दर्ज किया है और अब रानीबाजार, रोड नंबर 5 व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।