fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

शराब के ठेके पर मृत मिले युवक को लेकर ठेकेदार की पत्नी की वीडियों वायरल, देखे वीडियों

The Bikaner Times – शराब के ठेके पर मृत मिले युवक को लेकर ठेकेदार की पत्नी की वीडियों वायरल, देखे वीडियों
मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक शराब के ठेके पर एक युवक मृत अवस्था में मिलने से परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या आरोप लगाते हुए शव लेने से मना कर दिया और मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मृतक 50 वर्षीय गणेश प्रजापत के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर शराब का ठेका बंद कर चले गये। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो कहानी आ रही है उसमें बताया कि युवक ने शराब पी ली थी और ठेके के आगे ही सो गया था तो ठेकेदार ने ठेके के अंदर कूलर चालू कर उसको अंदर सुला दिया था लेकिन सुबह वो मृत अवस्था में मिला। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
शराब ठेकेदार की पत्नी का वीडियों आया सामने
उधर शराब ठेकेदार चांद रतन सोलंकी की पत्नी अंजू सोलंकी ने वीडियों में आकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि मेरे पति ने कोई हत्या नहीं की है  न ही किसी तरह की मारपीट की गई है ।मेरे पति चांद रतन सोलंकी इस मामले में बेकसूर है। अंजू सोलंकी ने कहा की पुलिस  इस मामले में निष्पक्ष  जांच करे और किसी भी  राजनीतिक दबाव में आकर कोई कार्येवाही न करे।