ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोटें, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Oplus_16777216

The Bikaner Times – ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोटें, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। कोलायत उप जिला चिकित्सालय में गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ड्राइवर पर लाठी से जानलेवा हमला किया गया। आरोपी को मौके पर ही पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। इस संबंध में कोलायत थाने में हमले और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

कांस्टेबल ड्राइवर सुरजाराम बिश्नोई द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, वह हेड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह के साथ एक सड़क हादसे की सूचना पर दिन में 11:51 बजे बज्जू रोड स्थित गुड़ा फांटा रवाना हुए थे। हादसे में नागौर निवासी नत्थूराम की मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम कोलायत उप जिला चिकित्सालय में होना था।

अस्पताल पहुंचने पर सुरजाराम ने देखा कि कोलायत निवासी विशाल गैलरी में मौजूद सरकारी कर्मचारियों से उलझ रहा था। पुलिस ने समझाइश कर उसे बाहर भेज दिया। लेकिन विशाल ने ‘देख लूंगा’ की धमकी दी और कुछ देर बाद वापस आकर सुरजाराम के सिर पर लाठी से वार कर दिया। हमले के दौरान जब विशाल ने दोबारा वार करने की कोशिश की, तो सुरजाराम ने हाथ आगे कर बचाव किया, जिससे उसकी बाएं हाथ की उंगली में चोट आ गई। सिर से खून बहने लगा और वर्दी खून से सनी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी और अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा और विशाल को पकड़ लिया गया। सुरजाराम को गंभीर चोट लगने पर सिर में टांके लगाए गए हैं। मामले की जांच एएसआई जयसिंह को सौंपी गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।