
The Bikaner Times – कांग्रेस ने जारी की कैंपेन कमेटी की लिस्ट,बीकानेर से इनका नाम,देखें पूरी खबर
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कैम्पेन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाए गए हैं। को- चेयरमैन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बनाया है। इसी प्रकार कमेटी के कन्वीनर प्रतापसिंह खाचरियावास और को कन्वीनर अशोक चांदना व रफीक खान को बनाया गया है। इसके अलावा 32 सदस्यीय कमेटी में 28 सदस्य बनाए गए हैं।
सदस्यों में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट, जितेन्द्र सिंह, बीकानेर के नोखा से विधायक सुशीला डूडी, हरीश चौधरी और मोहन प्रकाश के अलावा कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल किए गए हैं। कैम्पेन कमेटी में शामिल सीपी जोशी और प्रतापसिंह स्वयं भी चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें मात्र लगाभग 10 दिन शेष रहे है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रचार समाप्त होने से 10 दिन पहले प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होंगे।