
The Bikaner Times -राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अभी तक 44 उम्मीदवारों की घोषणा नही की थी, लेकिन कहा ये जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को फोन द्वारा सूचना दे दी हथी कि वो अपना नामांकन दाखिल करें सूची को किसी भी समय जारी कर दिया जायेगा। श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कल ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था और आगामी 8 नवम्बर को धूमधाम से अपने कार्यालय का उद्घाटन अपने समर्थकों के साथ करने की घोषणा कर दी है। आज जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की तो श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नाम पर भी मुहर लगा दी।
