बड़ी खबर- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -राजस्थान खबर:- कोटा। कांग्रेस नेता अमीन पठान को कोटा पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने के आरोेप में गिरफ्तार किया है। शनिवार को कांग्रेस नेता व उसकी पत्नी सहित अन्य लोगों ने वन विभाग की टीम से अभद्र व्यवहार किया। गाली-गलौज कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस पर संयुक्त टीम की ओर से अनन्तपुरा थाने में अमीन पठान व उसकी पत्नी रजिया बैगम सहित 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।

मामले में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमीन पठान को गिरफ्तार कर थाने लाकर कोर्ट के सामने पेश कर दिया। जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने जेल भेजने का आदेश दिए हैं। पठान को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत के लिए भेजा है।

वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय नागर ने बताया कि अनन्तपुरा वन भूमि व न्यास की भूमि की मार्किंग के लिए जिला कलक्टर ने वन विभाग, यूआईटी, राजस्व विभाग की टीम बनाई थी। साथ ही, पुलिस भी मौजूद थी। टीम सुबह 11 बजे अनन्तपुरा क्षेत्र में जमीन की मार्किंग करने पहुंची और कार्य प्रारम्भ किया। इसी दौरान वन भूमि पर बने एक फार्म हाउस में टीम मार्किंग कर रही थी, तभी कांग्रेस नेता अमीन पठान की पत्नी रजिया बेगम वहां पहुंची।

कांग्रेस नेता की पत्नी ने आते ही कहा कि फार्म हाउस में किस की परमिशन से अंदर घुसे, मार्किंग की कार्रवाई किसके कहने पर कर रहे, इसके बाद उसने विरोध शुरू कर दिया। टीम अपनी कार्रवाई करती रही। करीब 5 बजे अमीन पठान अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली गलौज करने लग गया। वह टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और कार्य में बाधा पहुंचाई। इसके बाद संयुक्त टीम की ओर से अनन्तपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अमीन पठान

2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अमीन पठान बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह अजमेर दरगाह हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वन विभाग का कहना है कि अमीन पठान ने विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। उनका फार्म हाउस भी वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है।