आज कांग्रेस सीईसी की मीटिंग,जारी कर सकती हैं बचे हुए उम्मीदवारों के नाम

The Bikaner Times -कांग्रेस ने अब तक 95 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। शेष 105 सीटों पर रविवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि सभी सीटों पर सिंगल नाम तय हो गए हैं। सोमवार को पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की मीटिंग में इन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद भी दो या तीन सूचियों में नाम जारी किए जाएंगे। चौथी सूची सोमवार को आ सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी शेष 105 सीटों के दावेदारों पर बातचीत की गई। हालांकि, एक दर्जन से अधिक सीटों पर अभी भी पेंच फंसा है, क्योंकि या तो वहां विरोध चल रहा है अथवा हाईकमान इन सीटों के प्रत्याशियों को लेकर नाराज बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में भी एक-एक नाम का पैनल तैयार जरूर कर लिया है, लेकिन पेंच वाली सीटों पर फाइनल फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया है। इन सीटों पर अब भी अटका मामला हवा महल, कोटा उतर, अजमेर उतर सहित कामां, झोटवाड़ा, फुलेरा, शिव, बाड़मेर जैसी सीटें शामिल हैं।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL