
The Bikaner Times -जयपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर इस बार कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करेगी। प्रदेश में अधिकांश लोकसभा सीटों पर मार्च के पहले सप्ताह में ही प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इसके संकेत दे चुके हैं। हाल ही कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मंथन भी हो चुका है।
अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में प्रत्याशी चयन पर मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच सीईसी की बैठक हो सकती है और उसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल प्रत्याशियों की घोषणा के पीछे पार्टी की रणनीति यह भी है कि इससे प्रत्याशियों को चुनावी तैयारियां करने और प्रचार का पूरा समय मिल जाएगा। लोकसभा चुनाव में जिताऊ चेहरों के लिए कांग्रेस में पिछले डेढ़ माह से रायशुमारी का दौर चल रहा था।
राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों और एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों में जिताऊ चेहरों को लेकर रायशुमारी की थी और तीन-तीन नामों के पैनल तैयार करके 5 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को सौंपे थे। इसके बाद दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन नाम को लेकर मंथन हुआ था।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL