
The Bikaner Times -एक ई-रिक्शा और एक निजी ट्रेवलर्स कम्पनी की बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गुरुवार देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे, अनूपगढ़ एनएच- 911 पर गांव 23-A मोड के पास हुई। घटना स्थल पर ही मृत हुए तीन में से दो मृतकों की ही पहचान हो गई, जबकि तीसरे मृतक की पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उन्हें बीकानेर के लिए रेफर कर दिया।
वहीं चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। दो मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए है, जबकि तीसरे की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, जिस मृतक की शिनाख्त नहीं हुई। उसके पास हेतराम नाम लिखा हुआ एक एटीएम मिला है, यह एटीएम मृतक का है या किसी अन्य सगे संबंधी का इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बूटाराम ने बताया कि उसने शाम को लगभग साढ़े छह बजे अपने पिता राजसिंह बावरी (35), ताया सुखराम बावरी (55), बुआ धनकौर बावरी (50) पत्नी दौलतराम बावरी को गांव 8के जाने के लिए अनूपगढ़ से एक ई रिक्शा पर बैठाया था। कुछ ही देर में गांव 23 ए मोड पर सामने से आ रही एक निजी बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह से टूट-फूट गई, बस कुछ दूरी तक ई-रिक्शा को घसीटती हुई ले गई।
ई-रिक्शा में सवार ड्राइवर रमन गुप्ता (40) पुत्र सतीष गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 17 नया 23, राजसिंह बावरी (35) और एक अन्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए।