सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

कलियुग में भगवान पर भी हाथ सफाई ,जिले के सबसे बड़े सिद्ध धाम में सबसे बड़ी चोरी ,1.5 क्विंटल चांदी चोरी ,पढ़े खबर

Thebikanertimes:-मंगलवार सुबह सुबह जिले की सबसे बड़ी चोरी की खबर सिद्ध सम्प्रदाय के सबसे बड़े धाम जसनाथजी मंदिर कतरियासर से आ रही है। यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में आये सम्पूर्ण चढ़ावे पर हाथ साफ कर लिया और अनुमानित 1.5 क्विंटल से अधिक के चांदी के छत्र, मुकुट आदि चुरा ले गए। अभी तक मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार चोर मंदिर का गेट तोड़ कर अंदर घुसे थे और सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग मशीन भी अपने साथ ले गए।
मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची है और प्रथम द्रष्टया जांच के लिए मंदिर को सीज कर दिया है। निज मंदिर में केवल प्रतिमाएं ही चोरों ने छोड़ी है और बाकी सब चुरा कर ले गए। पुलिस गांव में लगे अन्य वेब कैमरों, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर रही है और चोरों से जुड़े साक्ष्य ढूंढ रही है। सिद्ध समाज के कतरियासर धाम में हुई इस घटना के बाद सिद्ध समाज के लोगो मे रोष फैल गया है।