
The Bikaner Times -प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बीकानेर आ रहे हैं। सीएम भजनलाल बीकानेर में शादी समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। सीएम 4 बजे जयपुर से रवाना होकर 5 बजे नाल पहुचेंगे। जहां से वो शगुन पैलेस में साढ़े पांच बजे शादी समारोह में शिरकत करेंगे। जिसके बाद सात बजे वापस बीकानेर से नाल के लिए रवाना होकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दरअसल आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यवाहक जसवंत खत्री के परिवार में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर आ रहे हैं। आज सुबह से ही बीकानेर में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मंत्री मदन दिलावर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व अध्यक्ष सतीश पुनिया पहले ही पहुंच चुके हैं।