
The Bikaner Times -सेरूणा थाने में गांव बींझासर निवासी 32 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र रामेश्वरलाल ब्राह्मण ने इसी गांव के बाबूलाल पुत्र तेजाराम व उसकी पत्नी भंवरीदेवी तथा चंपादेवी पत्नी राजूराम सहित गांव बिग्गाबास रामसरा निवासी अमराराम पुत्र मालाराम ब्राह्मण व एक अन्य के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बींझासर की रोही में 13 जुलाई को शाम 5 बजे आरोपी घुसे व गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने 20 हजार रूपए व सोने की अंगूठी छीन ली और धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद को दे दी है।