झूठा तलाकनामा करवाने का मामला दर्ज,पत्नी पहुंची थाने, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -झूठा तलाकनामा करवाने का मामला दर्ज

लूणकरणसर एक महिला ने अपने पति, ससुर व ननद के खिलाफ झूठा विवाह विच्छेद नामा करवाने को लेकर न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज करवाया है।

खोडाला निवासी रामकन्या ने बताया कि सरदारशहर के असीसर निवासी पति अनिल तिवाड़ी, ससुर शिवभगवान व ननद ने एकराय होकर उससे लूणकरणसर में विवाह विच्छेद लिखवाया। उसमें भरण पोषण व दहेज में मेरे पिता द्वारा दिया गया स्त्रीधन वापिस करने की बात लिखी गई। आरोपियों ने लिखापढ़ी के बाद कुछ भी नहीं दिया और अब मना कर रहे हैं।