विदेशी महिला को बिना सूचना मकान में ठहराने पर मकान मालिक पर मामला दर्ज, होटल संचालक भी फंसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – विदेशी महिला को बिना सूचना मकान में ठहराने पर मकान मालिक पर मामला दर्ज, होटल संचालक भी फंसा

बीकानेर। पवनपुरी क्षेत्र में एक विदेशी महिला से दुष्कर्म के मामले के बाद पुलिस व सीआईडी ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना दिए बिना विदेशी महिला को किराये पर मकान में ठहराने पर व्यास कॉलोनी थाने में मकान मालिक के खिलाफ विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, फिलीपिंस की एक महिला 26 जुलाई से पवनपुरी के तीन नंबर सेक्टर स्थित एक मकान में ठहरी हुई थी। लेकिन मकान मालिक ने न तो इसकी सूचना पुलिस को दी और न ही सी फार्म ऑनलाइन भरा। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सीआईडी विशेष शाखा जोन के एसआई भोमसिंह ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एसआई शारदा को सौंपी गई है।

वहीं, पवनपुरी में रहने वाली इसी विदेशी महिला ने एक होटल में शराब पार्टी के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में बीछवाल थाने में होटल संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। होटल में महिला के रुकने की सूचना भी पुलिस को नहीं दी गई थी, न ही सी फार्म भरा गया था। बीछवाल थाने के एसएचओ गोविंद सिंह चारण ने पुष्टि करते हुए बताया कि होटल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सख्त चेतावनी और पुलिस का अभियान ज़रूरी

यह मामला एक बार फिर इस बात का खुलासा करता है कि कई मकान मालिक बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ही अपने मकानों में किरायेदारों को रख रहे हैं। पुलिस ने पहले भी बार-बार चेताया है कि किरायेदार को मकान देने से पहले उसकी पूरी जानकारी, आधार कार्ड और पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक है।

इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। बीट कांस्टेबलों को क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों की निगरानी की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके।