सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

स्कूल और होटल के पानी के कुंड में जहर मिलाने का मामला, देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर

The Bikaner Times – स्कूल और होटल के पानी के कुंड में जहर मिलाने का मामला, देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर

श्रीडूंगरगढ़ तहसील के ठुकरियासर गांव में एक बड़ी घटना घटी है, जिसने ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन को हिला कर रख दिया है। गांव के एक निजी शिक्षण संस्थान की पानी की टंकी और पास के होटल के कुंड में किसी अनजान व्यक्ति ने पिछले रविवार को कीटनाशक डाल दिया । स्कूल के प्रधानाचार्य भागीरथ भादू ने बताया कि गत सोमवार को शाम करीब 6.30 बजे किसी असामाजिक तत्व ने पानी के टंकी ,पीछे की ओर रखी एक टंकी व एक अन्य खाली पड़ी टंकी में कलोरो या रोगर डाल दिया। और पास के होटल के कुंड में भी कीटनाशक डाल दिया ।

ये तो खैरियत रही कि स्कूल प्रशासन ने समय से ध्यान देकर पानी के कुंड की साफ सफाई करवा दी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इस घटना के बाद, ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने एकजुट होकर श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है और प्रशासन से जल्दी से जल्दी इस मामले की जांच करने की मांग की है। यह घटना न केवल स्कूल के बच्चों के लिए खतरनाक है, बल्कि पूरे गांव के लिए भी चिंता का विषय है । मामले की गंभीरता को दखते हुए जब तक जांच नहीं होगी तब तक स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। शासन को इस मामले की जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
घटनास्थल पर इक्कठे हुए ग्रामीण