सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

प्लॉट पर अवैध कब्जे का मामला: नाम मिटाकर खुद का नाम लिखा, मारपीट और धमकी का आरोप

The Bikaner Times – प्लॉट पर अवैध कब्जे का मामला: नाम मिटाकर खुद का नाम लिखा, मारपीट और धमकी का आरोप

प्लॉट पर दूसरे का नाम मिटाकर खुद का नाम लिखने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में रामपुरा बस्ती निवासी किशनलाल पुत्र लालचंद तंवर ने चांदरतन गहलोत,मदन तंवर,कुलदीप गहलोत,मनीष व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामपुरा बस्ती गली नम्बर 5 में 3 जनवरी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके खरीदशुदा प्लॉट पर आरोपित आए और ताला तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपित ने लिखे हुए नाम को मिटा दिया और खुद का नाम लिख दिया। इस दौरान आरोपित ने प्लॉट में रखा सामान ले गए। जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।