शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला, डॉक्टर्स ने एसपी से की शिकायत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला, डॉक्टर्स ने एसपी से की शिकायत

बीकानेर। शहर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से 25 लाख रुपए की रंगदारी और हर महीने एक लाख रुपए की बंदी मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डॉ. अग्रवाल ने नयाशहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही सोमवार को डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

एफआईआर के अनुसार, 24 जुलाई की रात करीब पौने दो बजे जस्सूसर गेट क्षेत्र में रहने वाले विष्णु साध, अभिषेक पंवार सहित कुछ अन्य युवक डॉ. अग्रवाल के क्लिनिक पर पहुंचे और 25 लाख रुपए की रंगदारी देने की मांग की। आरोपियों ने हर माह एक लाख रुपए की बंदी देने का भी दबाव बनाया और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी दोबारा चैंबर में आकर देख लेने की धमकी देकर चले गए।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो-वीडियो क्लिप उनके पास सुरक्षित हैं, जो उन्होंने पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच का जिम्मा हेड कॉन्स्टेबल पांचाराम को सौंपा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले फाइनेंशियल कारोबारी पीयूष शंगारी को भी रोहित गोदारा गैंग द्वारा धमकाया गया था, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।