The Bikaner Times – मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
मां-बेटी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुरानी जेल रोड आर्य समाज भवन के सामने रहने वाले घनश्याम सोनी पुत्र किशनलाल सोनी ने बीकानेर निवासी मेघराज सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार घटना 14 दिसंबर को सुनारों की बड़ी गुवाड़ की है। परिवादी का आरोप है कि मेघराज सोनी ने उसकी पत्नी तारा सोनी व सासु के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।