
The Bikaner Times – जमीन कब्जाने की कोशिश, मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज
बीकानेर। जमीन कब्जाने की कोशिश और मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में रिड़मलसर निवासी बलराज शर्मा पुत्र महेशचंद्र शर्मा ने जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 30 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी भूखंड पर मौजूद था। इसी दौरान स्कार्पियो में सवार होकर आरोपी अमित धानुका, पुनित धानुका, लक्ष्मण, नरेश और अन्य लोग पहुंचे और जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया।
बलराज शर्मा ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और इस दौरान उसका मोबाइल, 35 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिए। प्रार्थी के अनुसार, आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और घटना के अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है।