
The Bikaner Times – वन अधिकारी से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। वन अधिकारी दीपेंद्र मेघवाल ने बज्जू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, सुनील बिश्नोई पुत्र सालगराम ने उनके साथ मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने वन अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।