श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के ईओ और बाबू पर झूठे दस्तावेजों का मुकदमा दर्ज,देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर

The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका पर मुकदमो की श्रंखला में मंगलवार को एक और मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ के ही परिवादी आशीष होटल के संचालक मामराज तर्ड ने तत्कालीन नगरपालिका के बाबू सूरजभान व ईओ कुंदनमल देथा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला जरिये इस्तगासा दर्ज करवाया है।

तर्ड ने पुलिस को बताया कि उसने अपने होटल में बार संचालन के लिए आवेदन किया था व इसके लिए उसे नगरपालिका द्वारा फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। परिवादी ने नगरपालिका में आवेदन किया व ईओ के कहने पर बाबू सूरजभान को 30 हजार रुपये भी दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे प्रमाणपत्र दे दिए व उसने प्रमाण पत्र आबकारी विभाग में जमा करवा दिए। बाद में आबकारी अधिकारी ने उसे प्रमाण पत्र फर्जी होने की सूचना दी। इस पर उसने वापस कार्मिक से संपर्क किया तो उसे धमकाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एंव जांच श्रीडूंगरगढ़ सीआई इंद्रकुमार करेंगे।