
The Bikaner Times – शादी समारोह में जा रहे एक परिवार के साथ आज सुबह सड़क हादसा हो गया । राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक गाय आने से अनियंत्रित होकर पलटी का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । इस हादसे में कार में सवार लोगों के मामूली चोट आई है ।हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कितासर गांव के पास हुआ है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार जयपुर निवासी राजेश कोचर अपने परिवार के साथ किसी विवाह समारोह में शामिल होने बीकानेर के नजदीक हाइवे पर ही स्थित एक होटल में आ रहें थे।इस दौरान अचानक गाय आने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई और का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इसी दौरान श्रीडूंगरगढ़ से सालासर जा रहें साजन बोहरा, प्रदीप बोहरा व ओमप्रकाश तिवाड़ी घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने गाड़ी रोक कर कार सवार परिवार की मदद की उन्हें गाड़ी से निकाला व उनका सामान भी निकलवाया। अपना सामान लेकर कार सवार बीकानेर के लिए रवाना हो गए है। पुलिस ने क्रेन से गाड़ी को हटाकर मार्ग खुलवाया है।