
The Bikaner Times – कार ने बाइक को मारी टक्कर युवक घायल, देखें पूरी खबर…
लापरवाही से कार चलाते बाइक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हेमंत शर्मा ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में 16 जनवरी की सुबह रामपुरा बस्ती गली नम्बर 5 की है। प्रार्थी ने बताया कि लक्ष्मी टैंट वालों के घर से वह बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक को रांग साइड से टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया और चोटें लगी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।