fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

नोकाबंदी तोड़ भागी कैम्पर गाड़ी,पुलिस ने पीछा कर पकड़,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – नोकाबंदी तोड़ भागी कैम्पर गाड़ी,पुलिस ने पीछा कर पकड़,देखें पूरी खबर

जसरासर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी कैंपर गाड़ी को जब्त किया है। हालांकि कैंपर में सवार व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना 24 अप्रैल को काकड़ा की है। थानाधिकारी संदीप कुमार के अनुसार एक कैंपर गाड़ी नाकाबंदी तोड़कर भाग गई। जिसका पुलिस ने पीछा कर चैक किया तो उसमें सवार शख्स नहीं मिला तथा मौके से 624 अवैध शराब व 24 बोतल किंगफिसर स्ट्रॉंग बीयर बरामद हुई। साथ ही कैंपर गाड़ी आरजे 07 जीसी 0915 को जब्त किया गया।