
The Bikaner Times –मारपीट कर ब्लेकमेल करने और रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाने में पीडि़त पप्पु ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका अपने किसी परिचित से पहले से विवाद चल रहा है। इस विवाद में समझौता करवाने की बात कहते हुए उसे बुधवार रात को किसी अज्ञात महिला ने फोन किया। महिला ने उसे पटाखा फैक्ट्री के पास का एक पता दिया।
उसने उसे कहा कि वह वहां आ जाए। पप्पू उनकी बातों में आ गया और महिला के दिए पते पर पहुंच गया। यहां पहुंचते ही महिला उसे मकान के अंदर ले गई और वहां पहले से मौजूद युवकों ने पीडि़त का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे धमकाने लगे और उन्होंने उसके पास रखे 50 हजार रुपए छीन लिए। आरोपियों ने उसे रुपए नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इस पर पीडि़त घबरा गया और उसने आरोपियों को रुपए दे दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।