
The Bikaner Times -बस संचालक के साथ मारपीट कर नकदी छीनने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला सारुण्डा निवासी रामनिवास ने जीतु पुत्र कैलाशराम, गोपी पुत्र सोहनराम, बीजु पुत्र सोहनलाल व सात-आठ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बस जो कोलायत से सारुण्डा के बीच चलती है। चार अक्टूबर को झझू में आरोपियों ने रास्ता रोककर मारपीट की व सात हजार रुपए छीन लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।