बस ने साइकिल सवार किसान को कुचला, मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को लगाई आग,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – लोक परिवहन बस ने साईकिल सवार को कुचल दिया। जिससे साईकिल सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर बस में आग लगा दी। जिससे बस जलकर राख हो गई। यह घटना हनुमानगढ़ जिले के गांव मक्कासर की है। जहां तेज गति से आई एक लोक परिवहन बस ने सड़क किनारे चल रहे साईकिल सवार किसान को रौंद दिया। जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस देरी से पहुंची, जब तक आग पूरी तरह जल चुकी थी। उसके बाद दमकलें मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने दमकल कमियों को आग बुझाने से मना कर दिया। उसके बाद पुलिस की समझाईश के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल ग्रामीण शव को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सवारियों के लालच में बस चालक लापरवाही से बसों को तेज गति से चला रहे है, जिसके कारण पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। अब ग्रामीणों की मांग है कि इन बसों की गति पर लगाम लगाई जाए।