
The Bikaner Times -जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में बस और ट्रक की भिड़ंत हुई है दुर्घटना 7 जने गंभीर घायल हुए हैं घायलों को पीबीएम अस्पताल भेजा गया है लूणकरणसर कालू रोड़ भारत माला इंटरचेंज से नाथवाना की तरफ 4 km पर दोपहर करीब 2 बजे भी खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी ।
प्रत्यक्षदर्शी नवरत्त्र सारस्वत व कालूराम ने तुरंत सूचना पर टाईगर फोर्स टीम को दी। मौके से घायलों को टाइगर फोर्स एम्बुलेंस व हाइवे की एबुलेंस से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। बस रायसिंगनगर से नोरंगदेशर मोदी की रैली में जा रही थी। बस सवार सभी घायल रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के है।
टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़, प्रभुनाथ, राजू कायल, राकेश मूंड अस्पताल की नर्सिंग टीम, मेडिकल स्टोर संचालक अनवर, उस्मान, गिरीश गहलोत, शिवनाथ आदि कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच कर घायलों की मदद की। दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसमे 7 गंभीर घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर टाइगर फोर्स की एम्बुलेंस व 108 की मदद से रेफर किया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।