दफनाए हुए शव को दो दिन बाद वापिस निकाला गया हत्या का आरोप, देखें विडियो

The Bikaner Times -दो दिनों पूर्व दो साल की बच्ची को दफनाएं जाने के बाद अब परजिनों ने सवाल उठाए है। इसको लेकर परिजनों ने बच्ची की मौत को संदिग्ध परिस्थतियों में होने का अंदेशा जताया है। जिसके बाद दफनाए गए शव को वापस बाहर निकलवाया गया है। अब इस शव को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके बाद कोई जांच होगी। इस सम्बंध में बच्ची के परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए आंशका जताई की उसकी बेटी की मौत सदिंग्ध परिस्थितियों में हुई है।

बता दे कि बच्ची के माता-पिता पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और बीकानेर में किराये के घर में रहते है साथ ही यहीं पर मजदूरी करते है। शव को निकलवाने के लिए परिजनों ने बाकयदा मजिस्टे्रट के सामने गुहार लगाई और आदेश के बाद शव को बाहर निकलवाया गया है। इसको लेकर बच्ची के मामा ने आंशका जताते हुए रिपोर्ट दी है। आंशका जतायी है कि पडोस में रहने वाला एक सात वर्षीय बच्चे ने उसकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि मौत के दिन बच्ची दोपहर तक उस बच्चे के साथ खेल रही थी।