
The Bikaner Times – सेंधमारी की वारदात, चोर ले उड़े सोने-चांदी के जेवरात, देखें पूरी खबर…
लूणकरणसर। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला लूणकरणसर कस्बे से सामने आया है, जहां 11 मई की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों के कीमती सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित शमशाद अली, निवासी वार्ड नं. 33, ने लूणकरणसर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना के समय परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे आभूषण चुरा लिए। सुबह चोरी का पता लगने पर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे आमजन में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब देखना यह होगा कि लूणकरणसर पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई कर चोरों को पकड़ पाती है।