The Bikaner Times –हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के दौरान दंगाई जिस ‘सहारा’ होटल और टाइल्स शोरूम से शोभायात्रा पर पत्थर फेंक रहे थे. उन पर प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर चला दिया। दोनों तीन मंजिला इमारतें थीं। 15 अन्य इमारतें भी गिराई गई। नूंह के जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि दो दिन में 28 इमारतें ढहाई गई हैं। ये सभी अवैध निर्माण थे। अब नूंह में शांति है। इंटरनेट 8 अगस्त तक बंद है। अब तक 162 स्थायी और 591 कच्चे घर गिराए जा चुके हैं।

सर्व समाज ने की महापंचायत
गुरुग्राम के तिगर गांव में रविवार को हिंदुओं के सर्व समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें चर्चा के बाद 101 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ही हिंसा मामले की पैरवी करेगी।
आप नेता पर एफआईआर
नूंह हिंसा में मारे गए गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में आप नेता जावेद अहमद समेत 150 के खिलाफ एफआईआर दर्ज । हालांकि नेता का दावा है कि हिंसा के दौरान वह मौके पर ही नही था।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL