बजट 2024 – युवाओं ,किसानों, महिलाओं ,आम आदमी, मरीजो सबके लिए बजट में बहुत कुछ, देखें पूरा बजट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – प्रदेश में भजनलाल सरकार द्वारा आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश कर दिया गया है। वित्तमंत्री दिया कुमारी राज्य का बजट पेश कर रही हैं। करीब 33 साल बाद यह पहला अवसर है जब राज्य का बजट केंद्र के बजट से पहले आया है। बता दें कि केंद्र सरकार 28 जुलाई को आम बजट पेश करेगी। बजट में राज्य सरकार का मुख्य फोकस महिलाओं पर है। साथ ही कानून व्यवस्था, अपराध, चिकित्सा व्यवस्था, किसान और युवाओं पर भी भजनलाल सरकार अहम फैसले ले रही है।


राजस्थान बजट में अब तक ये घोषणाएं की वित्त मंत्री ने
प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना के लाभार्थियों को 25000 का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा
EWS परिवार के युवाओं के लिए 150 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड दिया जाएगा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे
आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन के लिए गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी भजनलाल सरकार
आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा


राजस्थान पुलिस में 5500 नए पद को सृजित करने की घोषणा
दीया कुमारी ने पुलिस में 5500 नए पद को सृजित करने की घोषणा की। बजट में पुलिस की सुविधा में विस्तार किया गया है। पुलिस को 750 मोटरसाइकिल और 500 हल्के वाहन दिए जाएंगे। जयपुर, जोधपुर, कोटा के साथ एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रदेश सरकार 1500 अतिरिक्त ट्रैफिक वॉलिंटियर भी लगाएगी।

जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे
राजस्थान में जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे। इसके लिए सरकार 35 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बालिकाओं को पुलिस सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खुले जाने की भी बजट में घोषणा की गई है। इसी के साथ आदिवासी समुदाय के लिए भी बड़ी घोषणा की गई।


लखपति दीदी योजना को 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया गया
दीया कुमारी ने लखपति दीदी योजना का लक्ष्य 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया। महिला समूहों को 2.5 प्रतिशत की दर से ऋण दिया जाना प्रस्तावित किया गया। इसी के साथ प्रदेश में बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे। 2000 दिव्यांगों को फ्री स्कूटी भी देगी भजनलाल सरकार।

1 हजार करोड़ की लागत से बनेगा अटल एनोवेशन स्टूडियो
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि 1 हजार करोड़ की लागत से अटल एनोवेशन स्टूडियो स्थापित किए जाएंगे। यह जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर में स्थापित होंगे।
मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे
वित्त मंत्री ने प्रदेश में नई आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की। साथ में आठवीं, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। इनमें इंटरनेट भी निशुल्क रहेगा। जिसका खरक सरकार वहन करेगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर 300 करोड़ की घोषणा
राजस्थान में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत भरतपुर, बीकानेर, अजमेर में कॉलेज को विकसित किया जाएगा।

बजट में कुलपतियों का नाम बदल गया
डिप्टी सीएम ने कहा कि युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाई जाएगी। इसमें नए स्टार्टअप के लिए 25 करोड़ रुपए के विशेष कार्य किए जाएंगे। इसी के साथ राजस्थान में विश्वविद्यालय के कुलपतियों का नाम बदल गया। अब कुलपतियों को कुल गुरु के नाम से पुकारा जाएगा।
हरियालो राजस्थान मिशन के तहत 4000 करोड़ रुपए के कार्य होंगे
हरियालो राजस्थान मिशन के तहत राजस्थान में 4000 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। इसके अलावा हर जिले में नए पौधे तैयार किए जाएंगे। 10000 करोड़ नए पौधे तैयार करने के लिए नई नर्सरी बनाई जाएगी। अलवर और भिवाड़ी में अर्ली मॉर्निंग सिस्टम विकसित किया जाएगा।
10 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर देने का वादा
वित्त मंत्री ने बजट में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी भर्तियां सरकार के इसी शासनकाल में होगी। इसके अलावा युवा नीति भी लाई जाएगी। 10 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।

राजस्थान में डाटा सेंटर पॉलिसी लाई जाएगी
प्रदेश में डाटा सेंटर पॉलिसी लाई जाएगी। विभिन्न जगहों पर औद्योगिक पार्क स्टोर मंडी की स्थापना होगी। ग्लोबल कंपनी से निवेश आमंत्रित करने के लिए 200 करोड़ से जयपुर में अमृत ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जाएगी। बालोतरा में पेट्रोजन की स्थापना होगी। साथ ही प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब की स्थापना भी होगी।
राजस्थान इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
राजस्थान में एक्सपर्ट प्रमोशन पॉलिसी लागू होगी। टेक्सटाइल पॉलिसी और राजस्थान वेयरहाउसिंग पॉलिसी की भी बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की। इसी साल राजस्थान इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव आयोजित होगा।
पांच सालों में 4 लाख भर्तियों की घोषणा की दीया कुमारी ने
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट के दौरान खाटू श्याम में 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाने की घोषणा की। इसी के साथ पांच सालों में 4 लाख भर्तियां भी की जाएंगी।

2750 किलोमीटर से अधिक लंबे होंगे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे
प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी। ये एक्सप्रेस वे- जयपुर किशनगढ़अजमेर.

अजमेर, जोधपुर 350 किमी
कोटपुतली-किशनगढ़ 181 किमी
जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी
बीकानेर-कोटपुतली 295 किमी
ब्यावर-भरतपुर 342 किमी
जालौर-झालावाड़ 402 किमी
अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी
जयपुर-फलौदी 342 किमी
श्रीगंगानगर-काेटपुतली 290 किमी