सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, देखें दुखद ख़बर

बीकानेर: 20 जनवरी को बहन की शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। खुशी का माहौल था। भाई अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर मनाली घूमने गया। रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई और भाई की मौत हो गई। बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठी। बीकानेर के गंगाशहर पुरानी लाइन क्षेत्र के चांदमल जी का बाग में रहने वाले दिनेश छाजेड़ की पुत्री की 20 जनवरी को जयपुर-जोधपुर बाइपास पर गणेशम रिसोर्ट में शादी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में लगे थे। दिनेश का पुत्र अरिहंत छाजेड़ जयपुर में मोबाइल का कारोबार करता था जो शनिवार को वहां से कार में सवार होकर अपने दोस्त भूपेन्द्र चौधरी व लक्ष्मण शर्मा के साथ मनाली घूमने गया था। रविवार को सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर कार खाई में गिरने से अरिहंत और भूपेन्द्र की मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण को अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार वह परिवार के साथ जयपुर के झोटवाड़ा में रहता है। 20 जनवरी को उसकी पुत्री की शादी थी और इसलिए परिवार बीकानेर आया हुआ था। शनिवार को दिनेश ने शादी का न्यौता दिया था। रविवार को अरिहंत के हादसे की खबर आ गई जिससे शादी के घर में मातम छा गया। रविवार को जयपुर में अरिहंत के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद