The Bikaner Times – संपत्ति के विवाद के चलते भाई ने भाई को मारा, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज,देखें पूरी खबर
परिवार में भाइयो के बीच प्रोपटी विवाद तो चलते रहते है लेकिन एक युवक ने रुपयों के लिए अपने छोटे भाई को ही मौत के घाट उतारा दिया। मामला बीकानेर के खाजूवाला का है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़े भाई ने छोटे भाई पर लोहे के पाईप से सिर पर वार कर हत्या कर दी और मारने के बाद रातो रात उसके खून से सने कपड़े बदलकर शव को घर के आंगन में रख दिया ।सुबह परिवार उठा तो सभी ने नशे की वजह से मौत होना बताया और अंतिम संस्कार में लग गया।
पड़ोसी की सूचना पर पुलिस पहुची और माँ से पूछा तो बताया की बेटा रात को 10 बज्र घर आगया था और खाना खाकर सो गया था रात में उसने नशा नही किया ।
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो खून से सने कपड़े बरामद हुवे। घटना गुरुवार रात 2 बजे की है मामले में खाजूवाला के तीन केजेडी में रहने वाले नरेंद्र सिंह (45) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा और माफी मांगने लगा। भाई के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया।