fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

जीजा- साले की कार में हुई भिड़ंत ,साले की दर्दनाक मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – साले जीजा की कार में हुई भिड़ंत ,साले की दर्दनाक मौत महाजन थाने में बाघसंगजी पुत्र बालाजी मानसिंह निवासी लक्ष्मीपुरा, सिरोही ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे वह अपने साले पर्वत के साथ अमृतसर से बाड़मेर जा रहा था। भारतमाला रोड पर जैतपुर टोल से 200 मीटर आगे एक गाड़ी चालक ने लापरवाही से हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे पर्वत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई अनुपसिंह को दी गई है।