रक्षा बंधन पर सड़क हादसे में भाई की मौत, बहनों का इंतजार बना मातम, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – रक्षा बंधन पर सड़क हादसे में भाई की मौत, बहनों का इंतजार बना मातम, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। रक्षा बंधन के दिन भाई के इंतजार में बैठी दो बहनों के आंसू तब थम गए, जब उन्हें भाई की मौत की खबर मिली। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लाछड़सर निवासी 29 वर्षीय हरिराम पुत्र भजनाराम प्रजापत की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई।

शनिवार सुबह हरिराम अपनी पत्नी अन्नपूर्णा और 9 वर्षीय बेटे मुकेश के साथ बाइक पर जोधासर गांव जा रहा था। गांव बेनीसर फांटे के पास उनकी मोटरसाइकिल एक खड़ी बस में पीछे से जा टकराई। टक्कर में हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हादसे में हरिराम की पत्नी और बेटा भी घायल हुए हैं। रक्षा बंधन के अवसर पर उसकी दोनों विवाहित बहनें राखी बांधने के इंतजार में थीं, लेकिन भाई के शव के साथ उन्हें उसके अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा। शनिवार शाम गांव लाछड़सर में घर के इकलौते चिराग की चिता को अग्नि दी गई, तो माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।