The Bikaner Times – भाई ने भाई की टांगे तोड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखें पूरी खबर…
बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में चौपड़ा बाड़ी में दो दिन पहले पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक भाई ने अपने 35 वर्षीय भाई की लाठियों और सरियों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे घायल के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया।
घायल व्यक्ति बाबूलाल सोनी की पत्नी ने गंगाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनके पति फोन पर बात कर रहे थे, तभी आरोपी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बाबूलाल की चीख-पुकार सुनकर जब उनकी पत्नी घर से बाहर आईं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
गंभीर रूप से घायल बाबूलाल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके दोनों पैरों का ऑपरेशन किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे आपसी विवाद को कारण बताया जा रहा है।