
The Bikaner Times – घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी, जानलेवा हमले का प्रयास
बीकानेर। घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और आग लगाने का मामला सामने आया। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में नई मजिस्द के पास बंगलानगर में हुई है। इस्लाम नगर निवासी मो. अली ने असगर, दीपक, मुस्ताक गनी, इस्माईल खान व अन्य के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 7 फरवरी को आरोपी उसके घर आए और तोडफ़ोड़ कर सामान को आग ला दी। जान से मारने की नियत से उसके पीछे गाड़ी भी दौडाई। उसके घर से 25 हजार रुपए, जेवर निकाल कर ले गए।