Thebikanertimes:-घर से पंतग उड़ाने का कहकर निकले 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में मृतक के पिता बनवारीनाथ निवासी लूणकरणसर हाल उदासर ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना जयपुर रोड़ नहर के पास 18 अप्रैल की दोपहर एक बजे से 19 अप्रैल की सुबह 11 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा दिवाननाथ घर से पंतग उड़ाने का बोलकर निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटने के कारण फोन करने पर 6 बजे का आने का बोला। जिसके बाद बच्चे ने फोन नहीं उठाया और दो बार फोन करने के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। प्रार्थी ने बताया कि आसपास पता किया लेकिन नहीं मिला। 19 अप्रेल की सुबह किसी व्यक्ति ने बताया था कि पेड़ पर बच्चा लटक रहा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर से पतंग उड़ाने का बोलकर निकला लड़का , पेड़ पर लटका मिला ,देखे पूरी खबर
