
The Bikaner Times – खाली प्लॉट से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, 11 जून। गंगाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब घड़सीसर रोड स्थित अर्जित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास एक खाली प्लॉट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्था की मदद से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की मौत का कारण गर्मी प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को सुरक्षित रूप से मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके और घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति इस मृतक के संबंध में जानकारी रखता है तो गंगाशहर थाना से संपर्क करें।