
The Bikaner Times – युवक-युवती के शव कुंड में मिले, खुदकुशी की आशंका, देखें पूरी खबर
जसरासर। सांडवा क्षेत्र के लालगढ़ गांव में मंगलवार शाम को युवक व युवती के शव एक पुराने पानी के कुण्ड में मिलने पर सनसनी फैल गई। इस पर खुदकुशी की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद देर रात्रि को दोनों शवों को बाहर निकालकर सांड़वा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मघाराम जाट निवासी जोगलसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके भाई की पुत्री सुमन जाट की शादी बोसेरी नागौर में की थी और उसका ननिहाल गांव लालगढ़ में है। वह लालगढ़ निवासी भैरूदत्त शर्मा से फोन पर बात भी करती थी। वह पिछले 10-15 दिनों से अपने ननिहाल लालगढ़ आई थी।
मंगलवार शाम को सुमन और भैरूदत्त के शव गांव के पास पुराने पानी के कुंड में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल कुंड के पास पहुंची, जहां सुमन का शव पानी के ऊपर तैर रहा था। उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन भैरूदत्त का शव गहरे पानी के कीचड़ में फंसा होने के कारण बड़ी मशक्कत के बाद देर रात्रि को निकाला जा सका। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर प्रकरण की जांच शुरू की है।