
The Bikaner Times – गांव में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, तीन गंभीर घायल, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, छतरगढ़ | बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को सतासर गांव के पास दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। इस संघर्ष में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना सतासर गांव के पुल के पास हुई, जहां राजासर भाटियान के दो गुट आमने-सामने आ गए। जानकारी के अनुसार, बोलेरो कैंपर में सवार होकर पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने स्विफ्ट कार में बैठे दूसरे पक्ष के लोगों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
सूचना मिलते ही छतरगढ़ थाने के कार्यवाहक एसएचओ सुरेन्द्र बारूपाल मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
प्रथम दृष्टया हमले का कारण आपसी पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।