
The Bikaner Times – फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल, दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर, 4 जून — शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ साइबर अपराध का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि दो सगे भाइयों ने महिला की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे एडिट किया और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद गंगाशहर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने जिन दो भाइयों पर आरोप लगाया है, वे लगातार फोटो के जरिए मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। जब पीड़िता के परिजन समझाइश के लिए आरोपियों के घर पहुंचे, तो उन्होंने न केवल धमकाया, बल्कि झगड़े की कोशिश भी की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर साइबर अपराध, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।